जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी लगातार शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर समस्याओं से रुबरु होकर उनके निराकरण का सतत प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड बड़ा बाँकी पंचायत अंतर्गत गुरमा गाँव में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बैठक रखा गया था जिसमें जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित हुआ और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। बैठक में महिलाओं ने गाँव में हो रहे पीने के पानी की और नाली की समस्या से विधायक को अवगत कराया। विधायक ने जल्द ही समस्या का निदान करने का अश्वाशन दिया।
मौके पर झामुमो नेता रुस धीवर, गणेश चंद्र हांसदा, राजा राम मुर्मु, मंगल टूडु, निर्मल महतो, कमल महतो, मनोज धीवर, सुकु टूडु, जोबा महतो आदि ग्रामीण उपस्थित थे।