रंगदारी मांग रहे हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पुलिस ने सुंदरनगर से किया पिस्टल के साथ गिरफ्तार,थार गाडी भी बरामद

जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस ने सुंदरनगर थाना क्षेत्र से रंगदारी की मांग कर रहे एक अपराधी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी विधाता तंतुबाई सुंदरनगर का रहने वाला है और वह डकैती सहित विभिन्न मामलों में अब तक छह बार जेल जा चुका है।

पत्रकारों से बात करते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने जानकारी दी कि वह पिछले कई दिनों से महिन्द्रा थार गाडी  से घूम-घूम कर क्षेत्र के दुकानदारों को पिस्टल का भय दिखा कर रंगदारी की मांग कर रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई।

इसी बीच पोस्ट ऑफिस रोड के समीप अपराधी के होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की। इसके बाद विधाता ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस द्वारा तलाशी के क्रम में उसका पास से एक पिस्टल, गोल्फ स्टिक और मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस गिरफ्तार अपराधी के पिछले दिनों सीतारामडेरा क्षेत्र में हुई हत्याकांड के मामले में भी जांच कर रही है। फिलहाल आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!