फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

जमशेदपुर :  फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्ष श्री अशोक केसरी के द्वारा सभी वरिष्ठ सदस्यों को अबीर गुलाल से तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

संस्था द्वारा संचालित होली मिलन समारोह का शुरुआत गणेश वंदना से किया गया एवं उसके बाद कलाकार मंडली द्वारा रंगारंग होली गीत प्रस्तुत की गई। तटपश्चात सभी सदस्य आपस में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह की शुरूआत किया गया मौके पर मौजूद संस्था के वरिष्ठ सदस्य मानस रहा जी एवं दीदार सिंह भोगल के साथ संस्था के संस्थापक सदस्यों में अभिमन्यु कुमार अशोक केसरी परमजीत कुमार रूपेश कुमार महेश कुमार बाबूलाल प्रसाद उज्जवल दत्ता विमलेश सिंह इत्यादि शामिल थे।

इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने में संस्था के कार्यकारी सदस्य दलजीत सिंह शिव शंकर गोरी सोमेन सरकार हरि नारायण प्रसाद राजेश चौहान सरदार रणजीत सिंह गाबरी इत्यादि की अहम भूमिका रही । इस कार्यक्रम में संस्था के लगभग 100 से ज्यादा सदस्य शामिल हुए। होली मिलन समारोह में हमारे फोटोग्राफी जगत के व्यापारिक मित्रों में डिजिटल इंडिया के संचालक रामू उनका अजंता कलर के संचालक सुबह भट्टाचार्य मजदा एल्बम कंपनी से हर्षद मोदी कलर लैब से पिंटू दा इत्यादि सदस्य भी इस रंगारंग कार्यक्रम में फोटोग्राफर एसोसिएशन के साथ शामिल हुए।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!