पोटका : पोटका थाना अंतर्गत रोहिणीबेड़ा के जंगल के बीच मंगलवार को पेड़ से फंदे के सहारे लटकता एक युवक का शव पाया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने पेड़ पर लटके शव को देखा और पोटका थाना को सूचना दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमशेदपुर भिजवाया. मृतक युवक की पहचान राजदोहा गाँव के रहें वाले सोमनाथ कर्मकार के रूप में की गयी. मृतक के परिजनों ने शव की पहचान करते हुए बताया की सोमनाथ बीते एक महीने से लापता था . वह जमशेदपुर के बिरसानगर के हुरलुंग में अपने मामा के घर पर रहकर गोलमुरी के एबीएम कालेज में पढाई कर रहा था. उसकी गुमशुदगी की सूचना परिजनों द्वारा थाना में नहीं देकर अपने स्तर से छानबीन की जा रही थी.मगर उसका कहीं पता नहीं चल रहा था. अचानक उन्हें पोटका थाना के माध्यम से एक शव के जंगल में पाए जाने की सूचना मिली. जिसके बाद परिजन थाना पहुंचे और मृतक की पहचान की . परिजनों ने सोमनाथ की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस इस मामले पर छानबीन कर रही है.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल