चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के जामुआ पंचायत स्थित बामनडीह गांव में एवाईएस क्लब बामनडीह द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता ने विधायक समीर कु मोहंती की अनुपस्थिति में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय शामिल हुए. इस दौरान प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय फाइनल में दोनो टीमों के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर ओर किक मारकर फाइनल खेल का शुभारंभ किया. साथ ही प्रखंड प्रमुख फाइनल मैच में विजेता हुए टीम देव स्पोर्टिंग को 10,000रु ओर ट्रॉफी एवं उप विजेता टीम बंगाल टाइगर को 7,000रु ओर ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव बलराम महतो, सुनाराम हांसदा, निर्मल महतो, जिला परिषद रायदे हांसदा, मुखिया फुलमोनी मुर्मू, पंचायत समिति जसमी मांडी, डोमन मांडी, दुर्गा चरण हांसदा, मंगल हांसदा, दुर्गा मुर्मू, राजेश सोरेन, कमिटी सदस्य जादू मांडी, शिव कर्मकार, संजय मांडी, धनंजय सोरेन, सुशील मांडी, राजेश सोरेन, मनोज कू सोरेन, चेतन हेंब्रम, श्याम हेंब्रम, दिनेश सोरेन, रबिन टुडू आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल