जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र में बारीनगर का एक युवक घायल अवस्था में बारीनगर मस्जीद के पास एक बिल्डिंग के समीप पड़ा मिला। इसके बाद से बारीनगर का माहौल गर्म है। परिजनों का कहना है कि प्रेम प्रसंग में युवक की जमकर पिटायी करने के बाद उसे अपार्टमेंट के बाहर फेंक दिया गया। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि युवक चोरी करने के लिए अपार्टमेंट में प्रवेश कर रहा था और इस दौरान बालकनी से गिरकर घायल हो गया। अब मामले की सच्चाई क्या है, यह तो पुलिस की जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा। इधर घायल युवक के पिता को वहीं के रहने वाले एक व्यक्ति ने सूचित किया, तब उन्हें मामले की जानकारी मिली। फिलहाल गंभीर रूप से घायल युवक का टीएमएच के आईसीयू में इलाज चल रहा है।
आरोप है कि युवक बारीनगर के पास स्थित टाटा मोटर्स के फ्लैट के ऊपरी तल्ले से गिर कर घायल हो गया था। कहा जा रहा है कि वह चोरी करने के लिए बालकनी के जरिए फ्लैट में घूसने का प्रयास कर रहा था। इस क्रम में वह नीचे गिर गया। घटना के बाद किसी ने 100 डायल पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस उसे एमजीएम अस्पताल ले गई। जानकारी मिलते ही घायल युवक के पिता शमसुल रहमान एमजीएम अस्पताल पहुंचे। वहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिजन उसे टीएमएच ले गए, जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में पुलिस को किसी ने बताया कि युवक चोरी करने के लिए अंदर प्रवेश कर रहा था और ऊपर से गिरकर घायल हो गया। हालांकि पुलिस को भी यह बात नहीं पच रही है। वैसे स्थानीय लोगों का भी कहना है कि ऊपर से गिरने पर सिर में चोट आएगी। फ्रैक्चर तक हो सकता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। युवक के शरीर पर पिटायी के गहरे निशान हैं।
घटना के संबंध में घायल युवक के पिता ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। लड़की के घर वालों ने युवक की बंद कमरे में जमकर पिटायी करने के बाद उसे बाहर फेंक दिया, ताकि उसपर चोरी का आरोप लगाया जा सके। युवक के शरीर पर डंडों से पिटायी करने के गहरे निशान भी साफ देखे जा सकते हैं।
क्षेत्र में यह चर्चा है कि युवक आरबाज का अपार्टमेंट की किसी युवती के साथ प्रेम संबंध था। युवती के परिजनों को इसकी भनक लग गई थी। इसके बाद लड़की के परिजनों ने आरबाज को पकड़ने की योजना बनाई। वे कहीं जाने की बात कहकर घर से निकल गए। लड़की घर में अकेली थी। इसके बाद लड़की ने अपने प्रेमी आरबाज को घर बुलाया। आरबाज के घर के अंदर जाने के कुछ देर बाद लड़की के परिजन वहां पहुंच गए और इसके बाद कमरे में बंद कर आरबाज की लाठी-डंडों से जमकर पिटायी कर दी और इसके बाद उसे बाहर फेंक दिया।
कहा जा रहा है कि पास के दूसरे अपार्टमेंट में रहने वाले किसी ने उसे चोरी करने जाते देखा तो वह बालकनी से कूद गया। हालांकि, इस बात पर गौर करें तो जहां घटना हुई वह एम 38 की है और एम 39 के रहने वाले व्यक्ति द्वारा उसे देख लेने पर कूदने की बात सामने आ रही है, जबकि एम 39 टेल्को टीओपी के पास है। दोनों अपार्टमेंट के बीच का क्षेत्र पेड़ से घिरा है और दूरी लगभग 500 से 600 मीटर होगी। दोनों बिल्डिंग का डायरेक्शन और डिस्टेंस भी अलग-अलग है। ऐसे में युवक को देखने की बात किसी के भी समझ से परे है।
घायल आरबाज के पिता शमशुल रहमान कहते हैं कि यह लड़की का मामला है। मुझे किसी ने जानकारी दी तो हम एमजीएम अस्पताल पहुंचे। बाद में डॉक्टरों के कहने पर टीएमएच में भर्ती कराया, जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। अभी तक हम समझने की हालत में नहीं थे। अब घटना की शिकायत थाने में की जाएगी। मामले में टेल्को थाना प्रभारी का भी कहना है कि मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं और इसकी जांच की जा रही है।