बीडीओ ने किया आंगनबाड़ी सेविकाओं संग बैठक पर्यवेक्षक को दिया निरीक्षण का निर्देश

मुसाबनी प्रखंड में  0-6 साल के बच्चों की पोषण और स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करना। बच्चे के शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए नींव रखना। मां को उचित पोषण और स्वास्थ्य की शिक्षा देना आदि उद्देश्य को लेकर  मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में ऑगनबाड़ी केन्द्र सेविकाओं के संग बैठक की गई। बैठक में महिला पर्यवेक्षक को प्रतिदिन पांच आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण अभिभावकों के संग करने का निर्देश दिया गया ताकि बच्चों की पढ़ाई के प्रति रूची बनी रहे और जो बच्चें स्कूल नहीं जा रहे है या ऑगनबाड़ी केन्द्र नहीं आ रहे है उसे प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। सभी सेविकाओं से बारी-बारी करके ऑगनबाड़ी केन्द्र की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और सभी को केन्द्र में शौचालय और पेयजल दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। जो बच्चे ऑगनबाड़ी केन्द्र से स्कूल जाने के लिए तैयार हो गए है उनका नामाकंन किस विद्यालय में हो रही है इसकी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया और सभी का नामांकन हो रहा है कि नहीं इसकी भी जानकारी प्राप्त करने को कहा गया। एमटीसी एवं मात्र वन्दना के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। मौके पर सभी केन्द्र के सेविका आदि उपस्थित थी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!