भारत स्काउट एंड गाइड मुख्यालय में मनाई गयी लालबहादुर शास्त्री व महात्मा गाँधी की जयंती, चलाया गया स्वच्छता अभियान

जमशेदपुर : भारत स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय आम बागान साकची में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे सफल प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी – निर्मला कुमारी बड़ेरिया , विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी -अनिमेष कुमार त्रिपाठी ने उपस्थित होकर विधिवत दीप प्रज्वलित कर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात मौके पर उपस्थित जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार,  जिला प्रशिक्षिका ब्रह्मजीत कौर , जिला सचिव चंद्रमणि मोदी,  जिला कब्स आयुक्त श्याम शर्मा , रोवर आयुक्त उदित नारायण , स्काउटर धीरज कुमार , गाइड कैप्टन ममता कुमारी एवं स्काउट  स्काउट गाइड के बच्चों ने बारी-बारी से महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर श्रद्धा पुष्प अर्पित किए।

मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बड़ेरिया ने अपने संबोधन में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष में दोनों महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके आदर्शों पर चलने का सलाह दिया और बेहतर आयोजन  की प्रशंसा किया। इसके उपरांत बच्चों के द्वारा  “रामधुन”  की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के दौरान स्काउट गाइड के बच्चों के लिए विशेष रूप से चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता के प्रथम स्थान पर आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय की – रोशनी कुमारी रही  द्वितीय  -स्थान पर एडीएल सनशाइन की -डाली कुमारी और तृतीय – स्थान पर आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय सीताराम डेरा की -ललिता कुमारी को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बड़ेरिया और जिला खेल पदाधिकारी अवीनेश त्रिपाठी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार जिला प्रशिक्षिका परमजीत कौर उदित नारायण धीरज कुमार मिथिलेश कुमार तथा कान्वेंट स्कूल की ममता कुमारी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के निकटवर्ती क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें काफी संख्या में स्काउट गाइड के बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय सीताराम डेरा के – 50,  ए डी एल सनशाइन स्कूल के – 25 कॉन्वेंट स्कूल के -25 , सरजामदा उच्च विद्यालय के 25 , डी बी एम एस कदमा के -15 , के अलावा जिला मुख्यालय के- 25, कुल- 150 स्काउट और गाइड के बच्चों ने सफलतापूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम को संपन्न कराने में योगदान दिया । मौके पर मानपुर -पटमदा विद्यालय के कृष्ण टुडू , जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अयोध्या जी एवं सुभाष जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मजीत कौर और श्याम शर्मा ने किया।अतिथियों का स्वागत जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव चंद्रमणि मोदी ने दिया। कार्यक्रम पूर्वाह्न 11:00 बजे से लेकर अपराहन 2:00 बजे तक चलता रहा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!