चाकुलिया प्रखंड के सबर समाज के शिक्षित युवक-युवतियों का एक प्रतिनिधिमंडल विगत दिनों केन्द्र सरकार की पहल पर दिल्ली संसद भवन का दौरा कर वापस लौटने पर सभी सदस्यों को बुधवार को गौशाला परिसर में समारोह आयोजित कर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा ने सम्मानित किया. इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा ने संपा सबर, सकुंतला सबर, देवी सबर, अनीता सबर, बासंती सबर, सारती सबर, लक्ष्मी सबर, सीमा सबर, रविन्द्र सबर, राजेश सबर, हमंत सबर, विदू सबर, मनषा राम सबर को अंग वस्त्र ओढ़ाकर और गुलाब फूल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर भ्रमण कर लौटे सबर युवक-युवतियों ने बताया कि दौरे के क्रम में सरकार के मंत्री और नेताओं ने उन्हें काफी सम्मान दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत अन्य मंत्रियों ने सबर समाज के उत्थान के प्रति केन्द्र सरकार द्वारा पारित किए गए योजनाओं की जानकारी देकर सभी प्रतिनिधि को जागरूक किया गया. मंत्री ने उन्हें कहा कि सबरों के उत्थान के लिए केन्द्र सरकार 15 हजार करोड़ रूपए दी है. इस राशि से सबर समाज के उत्थान के लिए खर्च किए जाएंगे. समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्रा ने कहा कि सरकार द्वारा विगत दिनों देश भर से 1500 सबर युवक-युवतियों को दिल्ली बुलाकर ससम्मान मंत्रियों ने अतिथि की तरह स्टेशन से स्वागत कर सांसद भवन ले जाया गया और सरकार द्वारा पारित योजनाओं की जानकारी दी गयी. देश में अंतिम पैदान पर सबर समाज है और केन्द्र सरकार इसके उत्थान के प्रति सचेत है. उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सबरों को जागरूक करना है. यह पहला मौका है की पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर देशभर से सबर प्रतिनिधि मंडल को दिल्ली बुलाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी इससे साफ प्रतीत होता है कि सबर समाज के उत्थान के प्रति केन्द्र सरकार संकल्पित है. सरकार की तत्परता के कारण आज सबर समाज के युवक युवती भी शिक्षित हो रहे हैं इसका श्रेय भाजपा और कल्याण मंत्री को जाता है. समाज के शिक्षित युवक युवती अपने समाज के साथ साथ अन्य समाज के भटके युवक को जागरूक करें तभी समाज और देश का विकास होगा. इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव, दिनेश सिंह, संजय दास, सुजीत माइति, शेखर माइति समेत अन्य उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल