भाजपा ST मोर्चा ने मनाया मागे मिलन समारोह, मांदर की थाप पर थिरके नेता व कार्यकर्त्ता

Chaibasa :- चाईबासा के गांधी मैदान में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से आयोजित ऐतिहासिक मागे मिलन समारोह को बहुत धूम धाम से सांस्कृतिक एवं पारंपरिक रूप से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके किया गया. इस दौरान गांधी मैदान ढोल, नगाड़े की थाप और मागे पर्व में गाए जाने वाले क्षेत्रीय गीतों ने यहां कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

पहली बार किसी राजनीतिक दल ने की इसकी शुरुआत

यह पहली बार है कि किसी राजनीतिक दल के द्वारा धूमधाम से सांस्कृतिक एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मागे मिलन समारोह मनाया गया है. जिसकी शुरुआत भारतीय जनता पार्टी ने की है. जिसे लेकर पश्चिमी सिंहभूम भाजपा के सभी नेतागण कार्यक्रम में शिरकत किया और जिले के दूर दराज गांवों से आने वाले ग्रामीणों का स्वागत करते हुए उनके मांदर की थाप पर जमकर नृत्य किया.

मागे मिलन समारोह में पारंपरिक आदिवासी स्थानीय व्यंजन की गई व्यवस्था

इस दौरान ऐतिहासिक मागे मिलन समारोह में भारतीय जनता पार्टी की ओर पारंपरिक आदिवासी व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी. जिसका कार्यक्रम में शामिल हुए ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने लुत्फ उठाया.

कार्यक्रम मे शामिल भाजपा नेतागण

कार्यक्रम में ये हुए शामिल

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, कार्यक्रम के संयोजक बडकुंवार गगराई, सरायकेला खरसावां संगठन के प्रभारी जे.बी. तुबिद, जयपाल सिंह कुंकल, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, शशि भूषण सामड, विजय मेलगांडी, शिवा बोदरा, भूषण पाट पिंगुवा, संजय पांडे, प्रताप कटियार, मंगल सिंह गिलुआ, रानी बंदिया, मालती गिलूआ, गीता बालमुचु, सुमन गगराई, लंकेश्वर तमसोय, डॉ मनोज कोड़ा, सुरा लागुरी, ललित मोहन गिलुआ, चंदन झा, चंद्रमोहन तिऊ, अनिल बिरूली, विपिन लागुरी, तरुण संवैया, शंभु हाजरा, कुश पूर्ति, राय भूमिज, रोहित प्रधान, राजेन्द्र मछुआ, जय किशन बिरूली, गौतम महतो, जिला मीडिया प्रभारी विप्लव सिंह, रामानुज प्रसाद शर्मा, अमित जयसवाल, पवन शर्मा, विकास शर्मा, बंशी यादव, दुनिया कुम्हार एवं अन्य भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल रहे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!