बहरागोड़ा प्रखंड के केशरदा ग्रामीण बैंक के कैशियर महेश्वर सिंह को 48 घंटे तक बरसोल थाना में बंद रखा गया. मिली जानकारी के मुताबिक बैंक के कैशियर महेश्वर सिंह द्वारा खांडामौदा पंचायत अंतर्गत दिगबर्दा गांव निवासी बीकॉम पार्ट वन की छात्रा के साथ बीते कई साल से नाजायज प्रेम संबध चल रहा था. इसी बीच लड़की की तरफ से काफी दिन हो जाने के बाद जब शादी की बात चलाई गई तो महेश्वर सिंह ने शादी करने से इनकार कर दिया . इस बात को लेकर पीड़िता की तरफ से बरसोल थाना में लिखित आवेदन दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गयी थी. बताया गया कि पीड़िता अपने मां के साथ घर में अकेली रहती है. पीड़िता के पिता का काफी साल पहले आकस्मिक निधन हो गया है. इसी बीच बरसोल पुलिस द्वारा महेश्वर सिंह को अपने कार्यस्थल से थाना लाकर दोनों पक्ष को बुलाया गया.
पहले तो महेश्वर सिंह शादी करने से इंकार कर रहा था. इसी तरह 48 घंटे बीत गया. उसके बाद थाना प्रभारी रामदयाल उरांव के काफी प्रयास के बाद महेश्वर सिंह शादी करने के लिए मान गया तब जाकर मामला शांत हुआ. बाद में दोनों पक्ष का लिखित बयान थाना में दर्ज किया गया कि आने वाले कुछ ही दिनों में महेश्वर सिंह अपने रीति रिवाज के साथ पीड़िता से शादी करेगा. इस मौके पर खांडामौदा पंचायत के मुखिया पंचानन मुंडा, पारुलिया के मुखिया पति सुधीर सिंह, कृष्णा मुंडा समेत कोई मुंडा समाज के दर्जनों लोग उपस्थित थे.