चाकुलिया : 1416 करोड़ रुपयों में चाकुलिया से बुढ़ामारा तक रेल मार्ग होगा शुरू डॉ० षाडंगी ने दी जानकारी कहा 55 वर्षों का प्रयास रंग लाया

चाकुलिया नया बाजार स्थित गोशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंगलवार की शाम पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी ने चाकुलिया से बुढ़ामारा तक रेल मार्ग शुरू होने की जानकारी दी. डॉ षाड़ंगी ने कहा की चाकुलिया बुढ़ामारा रेल मार्ग का डीपीआर बनकर तैयार हो गया है. जल्द ही इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. इसको लेकर जितने रेल मंत्री बने मैंने सबका दरवाजा खटखटाया है. 55 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब यह प्रयास रंग लाने वाला है. प्रेस को संबोधित करते हुए डॉ षाड़ंगी ने कहा कि वे 1977 से इसको लेकर संघर्ष कर रहे हैं. चाकुलिया बुढामारा रेल मार्ग में वर्तमान सरकार लुकाछिपी का खेल कर रही है. उन्होंने बताया कि बीते सोमवार को नया डीपीआर बना है. 1416 करोड़ का प्रोजेक्ट पास हुआ है. जून के महीने में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चाकुलिया बुढामारा रेल मार्ग ऑनलाइन शिलान्यास किया जायेगा. इस दौरान डॉ षाड़ंगी ने कहा कि अब मेरे साथ साथ हजारों लोगों का बहुप्रतीक्षित सपना पूरा होने वाला है. उन्होंने बताया कि स्व पीडी झुनझुनवाला के साथ 1977 से तत्कालीन रेल मंत्री से मिलकर इसकी शुरूआत की थी. साथ ही कहा कि इसको लेकर वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर अपनी भावनाओं से अवगत करा चुके हैं. उनके द्वारा डॉ षाड़ंगी को जल्द ही इसका पॉजिटीव खबर मिलने की बात कही है. इस मौके पर दिनेश सिंह, मिन्हाज अख्तर, पवन गोयंका आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!