जमशेदपुर : डॉ. अजय कुमार के सबसे बड़े समर्थक के रूप में चर्चित शहर के युवा सन्नी सिंह को पीएम मॉल के बाउंसर ने मिलकर सामूहिक पिटाई कर दी. घटना लगभग 2.30 बजे की है जब सन्नी अपनी वाहन को मॉल के बाहर खड़ा कर अंदर जाना चाहा. सन्नी ने जिस जगह गाड़ी खड़ी की वहां पहले से ही कुछ वाहन खड़े थे, लेकिन सन्नी को बाउंसर गाड़ी नहीं लगाने दे रहे थे. सन्नी ने उस बाउंसर से कहा भी कि मुझे पांच मिनट में ही लौटना है इसलिए जाने दें. जिसके बाद दूर खड़े एक बाउंसर ने कहा कि दस रुपये देने की औकात नहीं है और मॉल घूमने चले आए हैं. इसके बाद वह सन्नी की तरफ तेजी से बढ़ा और सभी ने मिलकर घेरकर सामूहिक पिटाई की जिससे सन्नी का सिर फट गया. सन्नी ने इसकी शिक़ायत बिष्टुपुर थाना में दर्ज कराई जिसके बाद उसे ईलाज के लिए एमजीएम भेज दिया गया जहां उसे तीन टांके लगाए गए हैं.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल