दुमका : पुलिस ने सुलझा ली मनीषा हत्याकांड की गुत्थी प्रेमी की पत्नी ने सुपारी देकर करवाई थी हत्या , चार भेजे गए जेल

दुमका के हंसडीहा में बीते दिनों मनीषा नामक तलाकशुदा महिला की हुई हत्या की गुत्थी पुलसि ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने मनीषा जायसवाल के प्रेमी जयप्रकाश मंडल उर्फ प्रकाश मंडल की पत्नी आशा देवी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को सलाखों के पीछे भेज दिया। एसडीपीओ शिवेंद्र ठाकुर के मुताबिक मनीषा की हत्या में कॉन्ट्रेक्ट किलर का सहारा लिया गया था। उसकी हत्या की सुपारी मृतका के प्रेमी जयप्रकाश मंडल की पत्नी आशा देवी ने ही दी थी। पुलिस ने पूरी गुत्थी को सुलझाते हुए हत्याकांड की मुख्य आरोपी आशा देवी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक हरे रंग की चार पहिया वाहन भी बरामद की है। बताया जाता है कि इस वाहन का इस्तेमाल मनीषा की हत्या के दौरान किया गया था।

हाल के दिनों में हंसडीहा में यह कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का ताजा मामला है। मनीषा हत्याकांड का खुलासा करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र ठाकुर ने बताया कि मनीषा हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

गौरतलब है कि बीते रविवार की सुबह हंसडीहा थाना की पुलिस ने चोरबटिया गांव के समीप एक बंद पड़े पत्थर खदान से एक महिला का शव बरामद किया था। महिला की हत्या गोली मारकर की गई थी। शव के समीप कई समान भी बरामद हुए थे। जिसके आधार पर उसकी पहचान मनीषा के रूप में हुई थी।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!