दुमका : शिकारीपाड़ा पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर किया केन्दपहाड़ी हत्या मामले का उदभेदन, हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

शिकारीपाड़ा पुलिस ने केन्दपहाड़ी हत्या मामले का एक सप्ताह के अंदर उदभेदन  कर लिया है|मामले में तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत  2 जुलाई 2023 को शिकारीपाड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के केंद्र पहाड़ी फुटबॉल मैदान के बगल से हत्या कर झाड़ियों में छिपायी गई लाश को बरामद किया था,जिसकी पहचान रानीश्वर थाना क्षेत्र के कटहलिया गांव निवासी मुंशी सोरेन के रूप में हुई थी|मुंशी सोरेन की पत्नी सरोज मुनि मुर्मू के बयान पर शिकारीपाड़ा पुलिस ने थाना कांड संख्या 66 /2023 दिनांक 2 जुलाई 2023 भादवि की धारा 302\201\ 34 के तहत मोबाइल नंबर 9279902327 के धारक एवं अन्य अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कांड अंकित किया था। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक दुमका के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दुमका सदर के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। मामले में एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में प्राप्त साक्ष्य के आधार पर छापेमारी दल द्वारा दिनांक 8 जुलाई 2023 को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त एक नाबालिग लड़के को निरुद्ध किया गया और उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कांड के अन्य प्राथमिकी अभियुक्त प्रेम मुर्मू उम्र 25 वर्ष साकीम कटहलिया थाना रानेश्वर एवं रसिक मुर्मू उम्र 55 वर्ष साकिम कटहलिया थाना रामेश्वर को गिरफ्तार किया गया|इनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किए गए लोहे की टांगी मोबाइल एवं अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं मृतक की मोटरसाइकिल बरामद की गई। मुंशी सोरेन की हत्या जमीन विवाद में किया जाना बताया जाता है। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा अंसारी, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमेश राम ,पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार, अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक मनोज करमाली, सहायक अवर निरीक्षक सोमाय  किस्कू,सहायक अवर निरीक्षक जीवन तीयू के साथ पुलिस बल के जवान शामिल थे।

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!