पुलिस अधीक्षक दुमका अंबर लकड़ा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा की बैठक किया l पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को लंबे समय (5 वर्षों से) से लंबित परे निष्पादित कांडों को समीक्षा किए एवं शेष बचे लंबित कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिए। साथ ही विधि एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए। महिला सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के स्कूल एवं कॉलेजों में सेमिनार आयोजित कर पोक्सो एक्ट, साइबर अपराध की रोकथाम से संबंधित जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किए।
उक्त बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका भी मौजूद थे उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों को वाहन दुर्घटना को रोकने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिए।