दुमका: तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट 2023 का समापन साहिबगंज विजेता व दुमका उपविजेता रहे सभी को डीआइजी ने पुरस्कृत किया

पुलिस अधीक्षक दुमका कार्यालय में आयोजित तीन दिवसीय संथाल परगना क्षेत्रीय पुलिस डयूटी मीट 2023 का समापन हुआ l समापन कार्यक्रम पुलिस उप-महानिरीक्षक संथाल परगना क्षेत्र दुमका से सुदर्शन प्रसाद मंडल के द्वारा किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा की पुलिस की डयूटी बहुत कठिन और क्चुनौती भरी होती है l मगर हमे हर दिन की चुनौती से कुछ नया सीखने की जरुरत है l ताकि हम पेशेवर तरीके से काम करके जनता का विश्वाश जीत सकें l वर्तामन में पुलिस के पास अपराध का अनुसन्धान करने के लिए कई तरह की आधुनिक तकनीक आ गयी है l हमलोगों को उसका उपयोग करके अपराधियों को सजा दिलवा कर भयमुक्त समाज की स्थापना करनी है l यही पुलिस का मूल कर्तव्य होता है l

तीन दिनों तक चले इस क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट 2023 में दुमका के विजेता साहिबगंज जिला एवं उपविजेता दुमका जिला रहे। दुमका के ओवरऑल चैंपियन पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन साहिबगंज जिला बल एवं पुलिस निरीक्षक अतिन कुमार दुमका जिला बल रनर अप रहे।

इन सभी बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस उप महानिरीक्षक ने नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित। उक्त अवसर पर पुलिस मुख्यालय से आए परीक्षक टीम को भी सम्मानित किया गया ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!