जमशेदपुर : कदमा बाज़ार में लगी भीषण आग दस से ज्यादा दुकाने जलकर राख , अग्निशमन विभाग आग पर काबू पाने में जुटा

जमशेदपुर के कदमा बाजार में सोमवार की सुबह 7 बजे अचानक आग लग गई l  इस अग्निकांड में  दस  से ज्यादा दुकानें जलकर ख़ाक हो गयी है l  आग लगने की सूचना पाकर स्थिति पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशों में जुट गयी l  

इस आग लगने की जानकारी सबसे पहले मॉर्निंग वाक करने वालों को हुई जब उनलोगों ने कदम बाज़ार स्थित दुकानों से धुआं उठता देखा l इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी कदमा थाने में जाकर दी l  इसके बाद तुरंतपुलिस एक्शन में आयी और अग्निशमन विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी l  कई दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है l आग की लपटें काफी तेज होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. तीन  घंटे से भी ज्यादा समय बीत गए हैं. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं

यह आग कैसे लगी इस बात की पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है l अटकलें लगाई जा रही हैं की आग शोर्ट सर्किट से लगी हो l आग लगने का सही कारण तो जांच में सामने आएगा मगर अचानक हुई इस घटना से बाज़ार के दुकानदारों का काफी नुक्सान हो गया है l

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!