Ghatshila By-Election : – घाटशिला में ताम्र प्रतिभा मंच पर गरजे हेमंत-कल्पना कहा पूंजीपतियों की सरकार नहीं कर सकती आदिवासी मूलवासियों का भला घाटशिला के विकास के लिए सोमेश सोरेन को जितायें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

घाटशिला : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झामुमो गठबंधन के प्रत्याशी सोमेश सोरेन के समर्थन में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा में झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने जमकर हुंकार भरी और जनसभा में उपस्थित विशाल जनसमूह से झामुमो गठबंधन के प्रत्याशी सोमेश चन्द्र सोरेन को भारी मतों से जिताने की अपील की l

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की ये झारखण्ड राज्य हमे भीख में नहीं मिला है इसमें दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन , बिनोद बिहारी महतो, निर्मल महतो जैसे कई आन्दोलनकारियों का वर्षों का त्याग और संघर्ष शामिल है तब जाकर हमे ये राज्य मिला है l अब इस बचने की जिम्मेदारी आप सभी लोगों की है l स्वर्गीय रामदास सोरेन जैसे अनुभवी और सरल व्यक्तित्व के नेता को आपलोगों ने लगातार तीन बार भारी मतों से जिताकर विधानसभा में अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा तो जरुर उनमे ऐसी को बात रही होगी l आज दुर्भाग्य से उनका असमैयिक निधन होने से घाटशिला की जनता अनाथ न हो जाये इसलिए हमने उनके ही घर से उनके कर्मठ और युवा पुत्र को आपका प्रत्याशी बनाया है इन्हें भारी से बाहरी मतों से जिता कर झारखण्ड विधानसभा भेजना आपलोगों की जिम्मेदारी है l सीएम ने कहा की यह दुर्भाग्य है की सन 2000 में जब झारखण्ड राज्य अलग हुआ तो सत्ता की बागडोर ऐसे लोगों के हाथ में चली गयी जिन्होंने राज्य की वो हालत कर दी की लोग राशन कार्ड हाथों में लेकर कतार में खड़े होने के लिए विवश हो गए l एकमात्र शिबू सोरेन ही वो शख्सियत थे जो आदिवासी मूलवासीयों के अधिकार को दिलाने और उसे उनके घरों तक पहुँचाने की ताकत रखते थे l

उन्होंने एनडीए गठबंधन की सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा की राजग गठबंधन की सरकार जिस भी राज्य में है वहां युवा नौकरी के लिए तरस रहे हैं आम जनता बेहतर सुविधाओं के लिए तरस रही है l चाहे महाराष्ट्र हो या हरियाणा हर जगह इनलोगों ने भोली- भाली जनता को ठगने का काम किया है l राजग गठबंधन की सरकार व्यापारियों और पूंजीपतियों की सरकार है इससे आम जनमानस का भला नहीं होने वाला है l इसलिए आपलोग ऐसी सरकार चुनिए जो आम लोगों से सीधे जुडी हो l केवल झामुमो गठबंधन की सरकार ही आम लोगों तक हर तरह की सुविधाएँ पहुंचा सकती है l अब समय आ गया है की आम जनता को सीओ और बीडीओ कार्यालय में चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी l सरकार आपके दरवाज़े पर आकर आपकी समस्याओं का समाधान करेगी l चुनाव समाप्त होने के बाद भू सम्बन्धी अभिलेखों एवं खतियान में सुधार का काम तेजी से किया जायगा l

गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा की घाटशिला की जनता को यह बताने की जरुरत नहीं है की आज हमलोग यहाँ किसलिए इकट्ठा हुए हैं l स्वर्गीय रामदास सोरेन एक कुशल और सरल ह्रदय के राजनेता ही नहीं बल्कि आप सभी लोगों के मांझी बाबा थे जिनके दिल में अपने समाज के लोगों के लिए दर्द था l उनका अपने समाज के लोगों के प्रति कुछ करने का जज्बा पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विद्यालय के रूप दिखाई देता है l आप सभी लोग उनके पुत्र सोमेश सोरेन को भारी मतों से विजयी बनायें यही स्वर्गीय रामदास सोरेन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी l कल्पना सोरेन ने कहा की पूरा झारखण्ड उनका परिवार है इस बात को उनलोगों ने साबित भी किया जब केंद्र की सरकार ने झूठे आरोपों में फंसा कर आपके हेमंत दादा को जेल में बंद कर दिया तब पूरे झारखण्ड की जनता ने हमारा साथ दिया जिसके कारण जेल का ताला टूटा और हेमन्त सोरेन फिर से आप लोगों के बीच आपके मुख्यमंत्री बनकर खड़े हैं l घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भी वैसी ही एकजुटता का परिचय देते हुए 11 नवम्बर को क्रम संख्या -2 पर ईवीएम का बटन दबा कर सोमेश चन्द्र सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाना है l क्योंकि ये उपचुनाव केवल एक उपचुनाव नहीं है ये आपलोगों को आपके दुःख तकलीफ से निजात दिलाने का एक रास्ता है l जिसको आप सभी लोगों को मजबूत बनाना है l

जनसभा को भू -राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ,मंत्री  सुदिव्य कुमार सोनू ,राजमहल सांसद विजय हंसदा,विधायक सविता महतो, समीर महंती,मंगल कालिंदी,चमरा लिंडा , चाईबासा सांसद जोबा मांझी, झामुमो महासचिव पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी संबोधित किया l जनसभा का सञ्चालन घाटशिला के पूर्व विधायक एवं झामुमो नेता लक्षमण टुडू ने किया l

और पढ़ें

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’