घाटशिला : झामुमो की स्टार प्रचारक एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने घाटशिला उप चुनाव में झामुमो गठबंधन के प्रत्याशी सोमेश चन्द्र सोरेन के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए सुरदा क्रासिंग से मुसाबनी तक रोड शो किया l इस रोड शो में अपार जनसमूह खासकर महिलाएं शामिल हुई lसबसे पहले कल्पना सोरेन ने सुरदा क्रासिंग स्थित दिशोम जाहेर गढ़ में पारंपरिक आदिवासी रीति रिवाज से पूजन किया इसके बाद उनका काफिला मुसाबनी की ओर बढ़ चला l

मुसाबनी एक नंबर में रोड शो में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा की झारखण्ड की सरकार आप सभी की अबुआ सरकार है जो आपको हर संभव सुविधा देकर आपका जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए कृतसंकल्पित है l स्वर्गीय रामदास सोरेन ने घाटशिला विधानसभा का मान बढ़ाने का कार्य किया था l उनका असामयिक निधन झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार और घाटशिला की जनता के परिवार के लिए एक अपूर्णीय क्षति है l इस कमी को पूरा नहीं किया जा सकता मगर उनके पुत्र सोमेश चन्द्र सोरेन को चुनाव में विजयी बना कर आप सभी लोग स्वर्गीय रामदास सोरेन और उनके कार्यों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं l आपलोगों को पूंजीपति शक्तियों के आगे झुकना नहीं है क्योंकि घाटशिला की जनता झुकती नहीं है l 11 नवम्बर को पूरी ताकत और दृढ़ संकल्प के साथ मतदान कीजिये क्योंकि आपका मतदान ही घाटशिला विधानसभा में विकास की नयी गाथा लिखेगा l आपलोगों के बीच पढ़ा – लिखा और पेशे से इंजिनीयर प्रत्याशी खड़ा है जिसकी रगों में झारखण्ड आन्दोलन के अग्रिम पंक्ति के योद्धा का खून है l
उन्होंने सरकार की मइयां सम्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा की आज झारखण्ड की हर बहन बेटी आर्थिक रूप से मजबूत हुई है l हर महिला के खाते में समय से सम्मान राशि भेजी जा रही है l यह सम्मान और संबल वही आपको दे सकता है जिसे आपकी जरूरतों और परिस्थितियों का सही से ज्ञान हो l आपके हेमंत दादा ने हर झारखंडी को चाहे वो किसी भी जाति या वर्ग का हो अपना परिवार माना है और इसीलिए सरकार हमारी आम जनता की भलाई के लिए नयी -नयी योजनायें ला रही है l आप सभी को इसका सीधा लाभ मिले इसके लिए सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं l सरकारी कार्यालयों का चक्कर अब कम हो गया है l ऐसे में आप सभी लोगों की जिम्मेदारी है की अपने बीच ऐसे प्रतिनिधि को चुने जो आपकी बात को सीधे सरकार तक पहुंचा कर त्वरित गति से समाधान करवा सके l सोमेश चन्द्र सोरेन इसके लिए परफेक्ट कैंडिडेट हैं l यह चुनाव आप सभी विधानसभा वासियों के लिए स्वाभिमान की लड़ाई है और घाटशिला की जनता ने हर बार ये साबित किया है की वो किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं करती है और न ही झुकती है l इस बार भी झारखंडी स्वाभिमान को जिता कर इस बात को साबित कर दें l

इस रोड शो में जिला परिषद् अध्यक्ष बारी मुर्मू , झामुमो जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी, झामुमो नेता प्रधान सोरेन , जगदीश भकत, सौरव चक्रवर्ती,राजू गिरी ,सहित भारी संख्या में पार्टी के नेता कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे l









