एक बार फिर से घाटशिला को जिला बनाने की मांग ने जोर पकड़ा है और इस बार बीड़ा उठाया है घाटशिला की जिला परिषद् सदस्य देवयानी मुर्मू ने l उन्होंने इस बाबत भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात कर उनके सामने इस प्रस्ताव को रखकर घाटशिला को जिला बनाने की मांग की l
उन्होंने कहा की घाटशिला एक बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है और आम लोगों को अपने सरकारी कामो के लिए जमशेदपुर जाना पड़ता है जिससे आमजनों को काफी परेशानी होती है l
देवयानी मुर्मू ने राष्ट्रपति के समक्ष बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि घाटशिला क्षेत्र के मरीजों को बेहतर चिकित्सा के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा कि दामपाड़ा क्षेत्र के 60 मौजा के ग्रामीण एकमात्र गंधनिया स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर रहते है। इसे आदर्श अस्पताल के रूप में विकसित किया जा सकता है। जहां 24 घंटे चिकित्सक, नर्स, दवाई के आलावा जरूरी उपकरण की उपलब्धता होने से लोगों की चिकत्सीय समस्या का समाधान आराम से हो सकेगा l
राष्ट्रपति ने उचित कार्यवाही का दिया भरोसा
राष्ट्रपति ने सभी मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू की यह उनसे पहली मुलाकात थी।
हालाँकि घाटशिला को जिला बनाने का मुद्दा अपने दो विधानसभा चुनाव में तत्कालीन विधायक प्रदीप कुमार बालमुचू ने भी उठाया था मगर उनके चुनाव हारने के बाद फिर ये मामला ठन्डे बस्ते में चला गया l उसके बाद विधायक रामदास सोरेन ने भी एक बार इस मुद्दे पर बात की थी मगर अब उनकी पार्टी की सरकार बनने के बाद भी स्थिति जस की तस है l बहरहाल देवयानी मुर्मू के इस प्रयास से एक बार फिर लोगों के बीच घाटशिला के जिला बनने की आस जगी है l