चाकुलिया प्रखंड में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 22 लाभुको को किया गया बकरी वितरण

चाकुलिया प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर मोहंती शामिल हुए. इस दौरान विधायक समीर मोहंती के द्वारा 22 लाभुकों को चार बकरी व एक बकरा प्रति लाभुक को पालन के लिए दिया गया. इनमें 17 लाभुकों को 90 प्रतिशत अनुदान और 5 लाभुकों को 75 प्रतिशत अनुदान पर बकरियां प्रदान की गई है. इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के लिए कई योजना चला रही है. इसके तहत किसानों की आय वृद्धि के लिए सरकार द्वारा उन्नत नस्ल की बकरियों का वितरण किया जा रहा है. उसके अलावा सरकार द्वारा और भी कई योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही हैं. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, सीओ जयवंती देवगम, उप प्रमुख कविता साव, बलराम महतो, गौतम दास, सुजीत दास, विशाल बारीक, संजय घोष, रामदास हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!