तेज बारिश बनी आफत, मार्डी ने दिया राहत

घाटशिला : मैं आपके हर सुख-दुख में साथ रहूंगा। काम हो ना हो दुख की घड़ी में अवश्य मुझे याद करना, मेरे तरफ से प्रयास में कहीं कमी नहीं होगी । उक्त बातें अपने दौरा कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी घाटशिला के पूर्व प्रत्याशी, झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता लखन मार्डी ने धालभूमगढ़ प्रखंड के रघुनाथडीह गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही ।

इस दौरान उन्होंने रघुनाथडीह गांव के  जयरामडीह टोला निवासी तोताराम मांडी, शिला कर्मकार और पानी टुडू को तेज बारिश में जर्जर पुआल घरों अंदर पानी गिरने से बचने के लिए तिरपाल दिया।
लगातार 2 दिन से तेज बारिश के वजह से गरीबों के पुआल घरों में अत्यधिक पानी टपक रहा था।चूल्हा में पानी भरने की वजह से लोग खाना भी नहीं बना पा रहे थे। रहने में भी दिक्कत हो रही थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना लखन मार्डी को दिया। मार्डी जयरामडीह गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से बातचीत कर समस्याओं को जानने के बाद आवास योजना का लाभ जर्जर पुआल घर वालों को जल्दी दिलाने के लिए धालभूमगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात किया ।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ बेहरा, पवित्र मन्ना, महीला समाज सेवी काजल मार्डी, राम हेंब्रम, लंकेश्वर कर्मकार, दुलारी मांडी, दीपक मुर्मू,सावना टुडू,सिनगो मुर्मू, काजल सबर,तुलसी मुर्मु,चूड़ामणि मुर्मु ,माइनो मुर्मू,रितेश टुडू,आदि ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!