चाकुलिया : हिंदुस्तान वेलफेयर सोसाइटी चाकुलिया के द्वारा महात्मा गांधी का 105 वां जयंती धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक सरोज बेरा ने महात्मा गांधी के मूर्ति पर मलार्पण कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही इस अवसर पर सभी बच्चों के बीच चॉकलेट बांटा गया. इस दौरान संस्थान के संस्थापक सरोज कुमार बेरा ना बच्चो के बीच महात्मा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डाला. साथ ही सभी बच्चों को सत्य और अहिंसा की मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर शाखा प्रमुख प्रशांत कुमार बेरा, जबा नायक, सुमि सरदार एवं अन्य मौजूद थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल