चाकुलिया : तरंगा में हिंदुस्तान वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित किया समर कैम्प, बच्चों को बांटे उपहार

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित तरंगा में रविवार को हिंदुस्तान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित निशुल्क कोचिंग सेंटर में एक समर केम्प का आयोजन स्कूली बच्चो के बीच किया गया. इस दौरान सर्वप्रथम संस्थान के संस्थापक सरोज कुमार बेरा के द्वारा भारत माता के फोटो पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इसके उपरांत बच्चों ने प्रार्थना किया को “इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का बिश्वास कमजोर हो न” साथ ही बच्चों को नृत्य और साफ सफाई के बारे में बताया गया एवं मानव समाज को शिक्षा के माध्यम से मजबूत कैसे किया जा सकता है. सभी के बीच चित्रकला का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान बच्चों ने कविता, पाठन, गीत आदि का कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को चॉकलेट एवं बिस्कुट उपहार के रूप में दिया गया. इस मौके पर शाखा प्रबंधक निर्मला महतो, कार्यकारी निर्देशक कृष्णा बेरा, बरिष्ठ सदस्य अनिमेष महतो, सह प्रबंधक जोबा बास्के आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!