राजखरसावां के पास हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 22 बोगी बेपटरी, ट्रेन के भी 18 डिब्बे पटरी से उतरे 3 की मौत, 20 घायल राहत कार्य जारी रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राजखरसवां और बड़ाबाम्बो स्टेशन के बीच में मंगलवार सुबह 3.43 बजे मुंबई-हावड़ा मेल (12810) की पांच बोगियां पटरी से उतर गईं। डिरेल हुए डिब्बे बगल वाले ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए। ट्रेन के 18 डब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे में मालगाड़ी के डिब्बे से टक्कर के बाद मुंबई हावड़ा मेल के18 कोच पटरी से उतर गए। 2 यात्री कोच के अंदर फंस गए। NDRF ने कोच काटकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन दोनों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल भिजवाया l

घटना के बारे में अपडेट देते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं।

रेलवे ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर

टाटानगर0657- 2290324

चक्रधरपुर 06587-238072

राउरकेला066122501072,06612500244

हावड़ा–     9433357220, 033-26382217

3 ट्रेने की गयी शॉर्ट टर्मिनेट

18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आगरा में शॉर्ट टर्मिनेट

हादसे के बाद 3 ट्रेन रद्द की गयी

22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस 08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस 12021/12022 हावड़ा बडबिल  एक्सप्रेस

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!