चाकुलिया स्थित मालकुंडी पंचायत की जामसोल मौजा में सिकमी दखल की जमीन खरीद बिक्री का मामला मंगलवार को अंचल कार्यालय पहुंचा. सिकमी दखलकारों ने इस मामले की शिकायत करते हुए अंचल पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी. अंचल अधिकारी जयवंती देवगम द्वारा पहले पक्ष जमशेदपुर स्थित बिष्टुपुर निवासी राज जायसवाल तथा दूसरे पक्ष के साथ बैठक हुआ. बैठक में दोनों पक्ष के लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं बताई. इस दौरान सत्रुधन नायक और धनपति नायक ने बताया कि उन्हें मालूम ही नहीं उसकी जमीन बिक्री हो गई. दोनों ने बताया कि वह साइन नहीं किया है कोई दूसरा उसका सिग्नेचर कर दिया है. इसपर कार्यवाही करते हुए सीओ ने इसकी लिखित शिकायत जमा करने का निर्देश दिया. ज्ञात हो की मालकुंडी पंचायत के जामशोल मौजा में सिकमी दखल की जमीन 15 साल में दो बार बेची गयी. दोनों बार चाकुलिया अंचल कार्यालय में म्यूटेशन भी करा लिया गया. इसके बाद भी रैयत को इसकी भनक तक नहीं लगी. अंतिम बार 1247.5 डिसमिल जमीन को मां शारदा इंडिवर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राज जायसवाल ने खरीदी. इन्होंने म्यूटेशन भी करवा लिया. दखल के लिए अमीन लेकर मापी कराने पहुंचने पर सिकमी रैयतों को इसकी जानकारी मिली. तब जाकर विरोध शुरू हुआ. मूल रैयत के परिजनों द्वारा पहली बार वर्ष 2007- 08 में इस जमीन को रोशन लाल गुप्ता, विपिन कुमार एवं कमल अग्रवाल को बेचा गया. इनके द्वारा जमीन को दखल में लिए बगैर ही म्यूटेशन करा लिया गया. इन्हें पता था कि वर्ष 1964 के सर्वे सेटलमेंट के किसानों दौरान इस जमीन पर क्षेत्र के कई किसानों को सिकमी दखल मिल गया है. इस मौके पर ग्राम प्रधान दिलीप महतो, बैधनाथ नायक, हरीपद नायक, तापस महतो, गोपाल महतो, सुदीप सरदार, विजय महतो, मनोरंजन महतो, पोद्दलोचन महतो, सोमाय टुडू, बबलू महतो, लखींदार नायक, मिंटू महतो, रंजित महतो, मनी महतो, सुबर्न महतो आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल