जादूगोड़ा पुलिस ने एक दिव्यांग महिला से बलात्कार का प्रयास करने के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में घाटशिला उपकारा भेज दिया है.
इस सम्बन्ध में पीडिता के बयान पर जादूगोड़ा थाना में दिनांक 08.07.2023 को काण्ड संख्या 54/2023, अंकित कर भा॰द॰वि॰ की धारा 376/511 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमे एक दिव्यांग पीडिता ने जादूगोड़ा थानान्तर्गत हाथीबिन्दा ग्राम के टोला बनगोड़ा, निवासी 45 वर्षीय योगेन्द्र कर्मकार पर घर में घुसकर बलात्कार का प्रयास करने की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और पीडिता का बयान धारा – 164 के तहत कलमबंद करवाया. उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.