जादूगोड़ा : बीडीओ ने किया माटीगोड़ा स्वास्थ्य केंद्र व मनरेगा कार्यों का निरिक्षण, काम में मुस्तैदी के निर्देश

मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा माटीगोड़ा पंचायत के स्वास्थ्य केन्द्र और मनरेगा योजना के तहत क्रियान्वयन योजना का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्वास्थ्य केन्द्र अच्छी तहर से साफ-सफाई करके रखा गया है और नियमित सभी मरिजों को ससयम दवाई, खान-पान का ध्यान दिया जा रहा है। मरीजों से बातचीत के क्रम में पुछा गया कि किसी भी प्रकार से कोई परेशानी होती है तो तत्काल सूचित करेंगें। इसके उपरांत पदाधिकारी द्वारा संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता के संग मनरेगा योजना का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मजदूर द्वारा मेढ़बन्दीकरण का कार्य किया जा रहा है और योजना स्थल में मेट द्वारा मस्टर रॉल दिखाया गया। पदाधिकारी द्वारा मस्टर रॉल में अंकित सभी मजदूरों के नाम की जांच कि गई जिसमें सभी मजदूर उपस्थित पाया गया। सभी मजदूरों निर्देश दिया गया कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए अलसवेर ही कार्य को खत्म कर ले और ग्राम रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया कि गर्मी को देखते हुए उचित मात्र में पानी, ओ0आर0एस आदि की व्यवस्था योजना स्थल में करना सुनिश्चित करेगें। किसी प्रकार की लापरवाही होती है तो कार्यवाही की जाएगी। मौके पर सहायक अभियंता अभिषेक नंदन ,कनीय अभियंता शीतल महापात्रा,  संबंधित पंचायत के  मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक  आदि उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!