जादूगोड़ा : भाजपा नेता रोहित राकेश व वर्धमान ने कहा 4 लाख वोटों के अंतर से जीत की हैट्रिक लगायेंगे विद्युत् वरन महतो

जादूगोड़ा :  भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार तीसरी बार जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र से निवर्तमान सांसद विद्युत् वरन महतो को उम्मीदवार बनाये जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है . जादूगोड़ा क्षेत्र के भाजपा नेता वर्धमान गुप्ता एवं रोहित राकेश सिंह  ने कहा है की एक सांसद के रूप में विद्युत् वरन महतो का कार्यकाल काफी शानदार रहा है . इन्होने जहाँ विकास के कई काम किये हैं वहीँ आम जनता से भी 24 घंटो संपर्क बनाये रखा और सभी के दुःख दर्द में हरदम शामिल होते रहे हैं . क्षेत्र की जनता ने इस बार मन बना लिया है और इसके सकारत्मक परिणाम भी देखने को मिलेंगे . जब विद्युत् वरन महतो 4 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल करेंगे . नेताद्वय ने  कहा की इस बार केंद्र में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की 400 पार वाली सरकार बनेगी और विकास की ऐसी लहर चलेगी की जल्द ही भारत विकसित देशों की कतार में सबसे आगे खड़ा मिलेगा .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!