जादूगोड़ा पुलिस ने नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

जादूगोड़ा पुलिस ने नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है . इस सन्दर्भ में दिनांक – 14/06 / 2023 को जादूगोड़ा थाना में बैगो गोप उर्फ पाण्डु गोप , ग्राम फारेस्ट ब्लाक, टोला जोजोगोड़ा, थाना- जादुगोड़ा, चोपोन महाकुड़ उर्फ गोपीनाथ महाकुड़, ग्राम पारूलिया, टोला लेंजोबेड़ा, थाना मुसाबनी, कामे महाकुड़, ग्राम – बनकाटी, टोला राड़ाकोचा, थाना डुमरिया, पर  जादुगोड़ा थाना काण्ड संख्या 44/2023 अंकित कर भादवि की धारा –  376(3)/376DA/323/34 तथा पॉक्सो एक्ट – 4/6 के तहत पीडिता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था.

यह घटना 14 जून की है जब आरोपियों ने लड़की को फोन से एक जगह पर बुलाया था और धोखे से उसके साथ बारी -बारी से दुष्कर्म किया था . जिसके बाद पीडिता रात में ही थाना पहुँच गयी थी और मामला दर्ज करवा दिया था. इसके बाद जादूगोड़ा पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए रात में ही छापामारी कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था . पुलिस ने पीडिता का चिकित्सीय परीक्षण और 164 के तहत बयान भी करवाया है .

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!