जमशेदपुर : साइबर अपराधियों ने बनाया कांग्रेस नेत्री नलिनी सिन्हा का फेक इन्स्टाग्राम आईडी साइबर थाना पहुंचे कांग्रेसी मामला दर्ज करवाया

जमशेदपुर : साइबर अपराधी जहाँ एक तरफ लोगों को फिशिंग, फेक कॉल और अलग -अलग त्तरीको से फांसते हैं वहीँ अब फेक आईडी बनाकर लोगों से चैट करके उन्हें बदनाम करने का मामला भी अब सामने आने लगा है. इन साइबर अपराधियों का ताजा शिकार बनी हैं कांग्रेस नेत्री नलिनी सिन्हा. इन अपराधियों ने उनके नाम से एक फेक इन्स्टाग्राम आईडी बना कर देर रात लोगों को मेसेज भेजना शुरू कर दिया. यह मामला जब कांग्रेसी नेता परविंदर सिंह के सामने आया तो उन्होंने नलनी सिन्हा को इस बारे में बताया जिसके बाद वो कांग्रेस के नातों के साथ बिष्टुपुर साइबर थाना पहुंची और वहां लिखित आवेदन देकर शिकायत किया की किसी ने उनके नाम से फेक आईडी बना कर पार्टी के वरीय पदाधिकारियों और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ गलत चैट करने की कोशिश की है. उन्होंने आगे लिखा है की किसी ने उन्हें बदनाम करने की नियत से यह कोशिश की है.  बिष्टुपुर साइबर थाना में लिखित आवेदन देते समय नलिनी सिन्हा के साथ मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव परविंदर सिंह, जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, उपाध्यक्ष रजनीश सिंह, मनजीत आनंद, जोगिंदर यादव, सुरेश धारी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू, जिला महासचिव राहुल गोस्वामी, अनिल सिंह, रंजीत झा, अनिल सिंह, सुनील प्रसाद, कुमार गौरव, समरेंद्र तिवारी, सनी सिंह, राज, संध्या दास समेेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.वहीं नलिनी सिन्हा ने लोगों से अपील की है कि वे इस फेक आईडी को पहचान लें और इसे असली आईडी न समझें.नलिनी सिन्हा ने मांग की है कि पुलिस इस मामले में जांच कर कडी कार्रवाई करे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!