Jamshedpur Durga Pooja Update :-सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की बैठक डिमना में संपन्न मानगो क्षेत्र की पूजा कमिटियाँ रही उपस्थित असमाजिक तत्वों लंबित अनुज्ञप्तियों का उठा मुद्दा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक डिमना रोड स्थित निर्मला टॉवर में समिति अध्यक्ष सह पूर्व भू –राजस्व मंत्री दुलाल भुइयां की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में मानगो क्षेत्र की दुर्गा पूजा कमिटियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं और सुझाव सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के साथ साझा किया ।

बैठक को संबोधित करते हुए दुलाल भुइयां ने कहा कि सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति पूर्वी सिंहभूम जिले की सभी पूजा समितियों की सशक्त आवाज है । हमारा काम है पूजा कमिटियों की समस्याओं को जिला प्रशासन तक पहुंचा कर उनका निदान करवाना । इसके अलावा औद्योगिक घरानों से समन्वय स्थापित कर भी सी एस आर के तहत हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने का हर संभव प्रयास करवा जाता है । वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र की हर पूजा कमिटियों को सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का सहयोग प्राप्त है । इस बार हमारा प्रयास है कि जिन पूजा कमिटियों का वर्षों से अनुज्ञप्ति लंबित है उन्हें अनुज्ञप्ति निर्गत करवा देना है । इसके लिए उपायुक्त ने भी पहल करने की बात कही है ।

संयुक्त सचिव श्याम शर्मा ने कहा है कि निस्वार्थ सेवा और सहयोग के लक्ष्य के साथ इस समिति का गठन हुआ है और हमलोग अभी शहरी के साथ –साथ ग्रामीण क्षेत्रों की पूजा कमिटियों की समस्याओं को काफी हद तक जिला प्रशासन के सहयोग से कम करवाने में सफल हुए है। इसके साथ ही बाकी जो भी समस्याएं और सुझाव आयेंगे उन्हें प्रशासन के पास पहुंचा कर पूजा से पहले समाधान करवा दिया जाएगा l

महासचिव ललन सिंह यादव ने कहा की जितने भी मुद्दे अभी तक सामने आये हैं उनमे से अधिकतर बिन्दुओं पर विगत दिनों उपायुक्त के पास 31 सूत्री मांग पत्र सौंप दिया गया है l वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल और रोड रास्ता सहित विद्युत् आपूर्ति की समस्या है उसे दूर करवाने की दिशा में सतत प्रयास किया जा रहा है l साथ जिला प्रशासन द्वारा सभी समितियों के सदस्यों को परिचय पत्र भी दिया जायगा l

कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला परिषद खगेन चंद्र महतो ने कहा कि मानगो क्षेत्र का शंकोशाई रोड नंबर 3 सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी के पास असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात फैलाने की बात सामने आई है । इस मुद्दे को केंद्रीय शांति समिति की बैठक में प्रमुखता से रख कर समाधान का आग्रह किया जाएगा । साथ ही डिमना रोड के पूजा पंडालों में  पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ महिला पुलिस बल प्रतिनियुक्ति की मांग की जाएगी।

वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि इस बार मानगो क्षेत्र में बनने वाले फ्लाई ओवर की वजह से आवागमन बाधित होने  सहित राष्ट्रीय उच्च पथ 33 पर धूल उड़ने, डिवाईडर की समस्या,  रोड पर गड्ढे, ट्रैफिक की समस्या जैसी बातें सामने आई हैं इनपर प्रमुखता से प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो । इसके अलावा अन्य जो भी समस्याएं हैं उनके समाधान का हर संभव प्रयास जारी रहेगा । आगामी 15 तारीख को जिला प्रशासन के साथ बैठक में सभी मुद्दों को प्रमुखता से रखा जाएगा ।

बैठक के बाद संयुक्त सचिव बलदेव सिंह मेहरा ने सभी पूजा कमिटियों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए उनकी समस्याओं के समाधान के प्रति आश्वस्त किया ।

इस बैठक में संयुक्त सचिव विनीता मिश्रा,,हर्ष यादव ,रामबाबू यादव, पवन कुमार उपाध्याय  संतोष शर्मा ,प्रोफेसर मनोज किशोर, मन्नू मंडल , निमाई मंडल,प्रेम अग्रवाल,विशाल यादव ,विवेक सिंह, एस एन उपाध्याय,रमेश कुमार ,संतोष सिंह जोगेश कालिंदी,कुंज विभोर,नवीन श्रीवास्तव,मनोज किशोर सहित सभी पूजा कमिटियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

और पढ़ें