साकची थाना अंतर्गत बाराद्वारी क्वार्टर नंबर एल 4-107 में आपसी विवाद के बाद दो बहनों के बीच जमकर मारपीट हुई l इस घटना में राधा दुबे और उसकी भगनी सिमरन घायल हो गई l घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. सिमरन के सिर पर चोट लगी है जबकि राधा दुबे की आंख में चोट आई है l
घटना के सम्बन्ध में राधा दुबे ने बताया कि उनके पति बैधनाथ दुबे ने पांच साल पहले कंपनी से वीआरएस ले लिया था जिसके बाद क्वार्टर की देखभाल करने के लिए बहन आशा चौबे को सौंपकर गांव चले गए थे l गांव से जब वे लोग वापस आए तो पाया कि बहन ने सारा सामान क्वार्टर से बाहर निकाल दिया है और कब्जा जमा लिया है l उस वक्त वे लोग बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती में रहने आ गए थे l अब कंपनी द्वारा कहा जा रहा है कि क्वार्टर जमा करने पर ही सेटेलमेंट होगा. इसी बात को लेकर शुक्रवार को आशा से बात करने गई थी तभी सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. वहीं सिमरन का कहना है कि राधा दुबे ने पांच लाख रुपये लिए थे और हर माह पांच हजार रुपये किराया लेती थी. आज अचानक वह 10-15 लोगों के साथ पहुंची और मारपीट करने लगी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.