जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल, की पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करवाने की मांग

जमशेदपुर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सुनील कुमार के नेतृत्व में आज स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर 4 सूत्री मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र के जरिए शिक्षक संघ ने राज्य सरकार के कर्मियों व शिक्षकों हेतु पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने के साथ ही एमएसीपी को लागू करना, छठे वेतनमान की विसंगति को दूर करना (उत्क्रमित वेतनमान), अंतर जिला स्थानांतरण की कठिनाइयों को समाप्त करना एवं अत्यधिक लिपिकीय एवं गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय वार्ता आयोजित कराने हेतु पहल करने की मांग की।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना  गुप्ता ने शिक्षक संघ को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों शिक्षकों को दस लाख की पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा तथा गंभीर स्थिति में राज्य कर्मियों को एयर एंबुलेंस की सुविधा का प्रावधान पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा में करते हुए इस वर्ष राज्य कर्मियों को इसका तोहफा दिया जाएगा। इसके साथ ही संघ के 4 सूत्री मांगों पर उन्होंने मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय वार्ता कराने हेतु शीघ्र पहल की जाएगी।

संघ के प्रतिनिधि मंडल में वरीय शिक्षक नेता सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष शिवशंकर पोलाई, जिला महासचिव सरोज कुमार लेंका, संजय कुमार, सनत कुमार भौमिक, ओमप्रकाश सिंह, माधिया सोरेन, अनिल प्रसाद, कमलेश्वर कुमार, संजीव नामता, सुब्रतो कुमार मल्लिक, देवाशीष सोरेन, रंजीत घोष, अजंबर सिंह सरदार, भूरका बयार बेसरा, गोपीनाथ हांसदा, आशुतोष कुमार आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!