जमशेदपुर : सांसद ने कदमा बाज़ार में हुई आगजनी का मुआयना किया , जिला प्रशासन और टाटा स्टील से प्रभावितों को सहायता मुहैया करवाने को कहा

कदमा बाजार में आग लगने की सूचना मिलने पर सांसद विद्युत वरण महतो  कदमा बाजार पहुंचे और आगजनी से प्रभावित लोगों एवं दुकानदारों से मुलाकात की । उन्होंने मुआयना के क्रम में पाया कि लगभग छोटे बड़े कुल मिलाकर 25 दुकान बुरी तरह से जलकर राख हो गए हैं । मौके पर उपस्थित दुकानदारों ने सांसद को आगजनी से होने वाले नुक्सान से अवगत करवाते हुए राहत प्रदान करने की दिशा में पहल करने की मांग की l  जिसके बाद उन्होंने  जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से इस बाबत बातचीत कर उन्हें पूरी आगजनी एवं नुकसान का का आकलन करने को कहा। सांसद श्री महतो ने कहा कि उनका मानना है तत्काल दुकानदारों को जिला प्रशासन के सहयोग से बैंकरों के माध्यम से लोन उपलब्ध कराया जाए ताकि उनकी रोजी-रोटी और जीविका पटरी पर आ सके । साथ ही उन्होंने डीआरडीए के निदेशक सौरभ सिन्हा से भी यह भी कहा की  इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग से भी यथासंभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाए।

सांसद श्री महतो ने इस बाबत टाटा स्टील के वीपी (सी एस आर ) को भी एक पत्र लिखकर प्रभावित दुकानदारों को जी.सी.सीट (टाटा शक्ति) उपलब्ध कराने के लिए लिखा है। उन्होंने कहा है प्रभावित दुकानदारों का आकलन कर मानवता के आधार पर उन्हें सहायता मुहैया कराया जाए।

इस अवसर पर सांसद श्री महतो के साथ भाजयुमो मंडल अध्यक्ष द्विपल विश्वास, वरिष्ठ भाजपा नेता के पी सिंह ,तारक मुखर्जी,स्वपन दास,चिंटू सिंह,मनोज सिंह,राजेंद्र नायक,किंगशुक मुखर्जी उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!