झारखण्ड का प्रथम ड्रैगन बोट प्रतियोगिता बरही में संपन्न पूर्वी सिंहभूम की झोली में आये 5 गोल्ड और 1 कांस्य पदक

झारखंड में पहली बार  ड्रैगन बोट एसोसिएशन ऑफ झारखंड  और  जिला प्रशासन हजारीबाग   के संयुक्त तत्वाधान एवं ड्रैगन बोट फेडरेशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में हजारीबाग जिला के बरही स्थित जवाहर घाट  जलाशय में विगत 13 से 15 जून 2023 से चल रहे तीन दिवसीय पहली राज्यस्तरीय  ड्रैगनबोट प्रतियोगिता और 16 से 18 जून 2023 तीन दिवसीय 11 वीं राष्ट्रीय स्तर सीनियर ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन 18 जून 2023 दिन रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। झारखंड के इतिहास में पहली बार  आयोजित राज्य एवं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट चैंपियनशिप  में  पहली बार पूर्वी सिंहभूम जिला ड्रैगन बोट एसोसिएशन की 6 सदस्यों की टीम ने सफलतापूर्वक भाग लेते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के महिला और पुरुष वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरुष वर्ग में कांस्य पदक जीते।

पूर्वी सिंहभूम जिला के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पोटका में अध्ययनरत 3 छात्राओं – संपा नायक,  रूपाली और  विनीता कुमारी ने राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के 200 मीटर स्पर्धा में भाग लेते हुए  गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही  । वहीं पुरुष वर्ग में जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए घाटशिला कॉलेज के 2 प्रतिभागियों -अजय हांसदा  और  विशाल कुमार  ने   1000 मीटर की स्पर्धा में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल  और राष्ट्रीय स्तर पर  ब्रोंज मेडल जीता । पूर्वी सिंहभूम जिला ड्रैगन बोट एसोसिएशन के  संयोजक  श्याम कुमार शर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं  टीम प्रबंधक प्रियव्रत दत्ता और टीम  प्रशिक्षिका जयश्री महतो के कुशल नेतृत्व में भाग लिया। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता के समापन के उपरांत आज दिनांक 19 जून 2023 दिन सोमवार को अपराहन 1:30 बजे  टीम की वापसी के मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला ड्रैगन बॉल एसोसिएशन के संयोजक श्याम कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ गर्मजोशी के साथ विजेताओं का टाटानगर स्टेशन में माला पहना कर स्वागत बधाई दिया  और आगे की यात्रा के लिए टीम को विदा किया गया। मौके पर आनंद महतो , ललन सिंह यादव , संजीव कुमार, दीपक कुमार और रत्नेश कुमार शामिल रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!