जमशेदपुरः प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक-3 अंतर्गत बिरसानगर, जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना के निर्माण कार्य की समीक्षा उपायुक्त विजया जाधव द्वारा की गई। G+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है। बैठक में उपस्थित सभी संवेदक एवं जुडको के प्रतिनिधियों को आवास निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही 15 जून को लगने वाले आवास मेला के लिए बृहद् प्रचार प्रसार करने के लिए कहा गया। नगरीय प्रशासन निदेशालय के विशेषज्ञों को निरंतर स्थल निरीक्षण का निर्देश दिया गया ताकि निर्माण कार्य की जल्द से जल्द गुणवत्ता को ध्यान में ऱखकर किया जा सके।
बैठक में मुख्य रूप से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पधाधिकारी संजय कुमार, नगरीय प्रशासन निदेशालय के विशेषज्ञ राजन कुमार, मुकेश कुमार, आवास योजना के नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार, टाउन प्लानर दीपक माझी, फाइनेंशियल स्पेशलिस्ट सरिता कुमारी, जुडको के डीजीएम संतोष चौबे, पी एम धनंजय कुमार एवं सभी संवेदक उपस्थित थे।