जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के कैरेज कोलोनी में श्री श्री पहाड़ी पूजा कमेटी कैरेज कोलोनी बॉयस क्लब द्वारा भव्य पहाड़ी पूजा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए और फीता काट कर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक ने मां पहाड़ी के समक्ष माथा टेक कर पूजा अर्चना की और जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. ज्ञात हो कि कैरेज कोलोनी में हर वर्ष मां पहाड़ी की पूजा धूम धाम से की ज्याती है.
मौके पर गोपाल दास,मनोज दास, भागीरथी दास, आशीष यादव, पी श्रीनिवास, राव बाबू, बादल दास, बलदेव दास, राजा राव, हरीश,आनंद, संजय,नरसिंघ राव, महेन्दर पांडेय, कुमार मण्डल और वहां के स्थानीय लोग और कमेटी के सदस्य उपस्थित थे .