कतरास : अभाविप ने मनाई संगठन की 75वीं वर्षगाँठ, झंडोत्तोलन सहित कई कार्यक्रम आयोजित

कतरास : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कतरास इकाई द्वारा संगठन की 75वीं वर्षगांठ को धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर संगठन कार्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कतरास के नगर अध्यक्ष डॉ रंजीत सिंह ने झंडोत्तोलन कर किया। इसके पश्चात सभी ने संगठन की कार्यशैली के अनुसार परिषद गीत गाया। झंडोत्तोलन के पश्चात सभी गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। डॉ रंजीत ने कहा कि विद्यार्थी परिषद वह संगठन है जो छात्रों के भीतर देशप्रेम की भावना को सिंचित करने का काम करता है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विद्यार्थियों को परिषद के मूल मंत्र  ज्ञान-शील-एकता का पालन करते हुए अपने कार्यों को करना चाहिए। कार्यक्रम के प्रवासी के रूप में झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधांशु गुप्ता उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो छात्रों की आवाज़ को महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में उठाता है। आज विद्यार्थी परिषद छात्र एकता की आवाज़ बन चुकी है l

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!