सांसद गीता कोड़ा ने राज्य के पर्यटन कला-संस्कृति व खेल-कूद विभाग के सचिव को लिखा पत्र, ईचा गांव के रघुनाथ मंदिर को राज्यस्तरीय पर्यटन मानचित्र मे शुमार करने की मांग

Chaibasa:-सरायकेला खरसावाँ जिला अंतर्गत राजनगर प्रखंड मे पड़ने वाले 218 वर्ष पुराने ऐतिहासिक मंदिर को झारखण्ड के पर्यटन  मानचित्र मे शुमार  करने की कवायद तेज हो गई है, इसे लेकर पश्चिमी सिंहभूम की सांसद गीता  कोड़ा ने झारखण्ड के कला -खेल व पर्यटन  विभाग के सचिव मनोज कुमार को एक पत्र के माध्यम से सूबे के पर्यटन  नियमावली 2012 के तहत रघुनाथ मंदिर को पर्यटन  मानचित्र मे सम्मिलित करते हुए इसके विकास करने को लेकर अनुशंशा की है, ताकि लोग इस मंदिर की विशेषताओं अवगत हों तथा इस मंदिर की पहचान एक तीर्थंस्थल के रूप मे हो सके, सांसद गीता  कोड़ा ने सरायकेला जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा प्रेसित विगत दिनांक 18 जनवरी 2023,पत्रांक :211 के हवाले से पर्यटन  सचिव को यह पत्र लिखा है!

सांसद गिता कोड़ा द्वारा प्रयटन सचिव को लिखा गया पत्र

पूर्व मे जिला उपायुक्त द्वारा की गई है अनुशंसा
दरसल सरायकेला खरसावाँ जिला स्तरीय प्रयटन संवर्धन परिषद के अध्यक्ष सह उपायुक्त उपायुक्त आरवा राजकमल की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे जिले के कुल 24 मंदिरों एवं अन्य स्थलों को चिन्हित करते हुए राज्य पर्यटन  मानचित्र मे शुमार  करने को लेकर राज्य के पर्यटन  कला-संस्कृति व खेलखुद विभाग के पास प्रस्ताव अग्रसारीत किया है!

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!