जमशेदपुर : मोहन आहूजा स्टेडियम जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चल रहे प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के मीडिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन सिंगल्स के अलावा डबल एवं सीनियर जर्नलिस्ट व महिलाओं के मैच भी खेले गए। इस दौरान पत्रकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक सरयू राय भी पत्रकारों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कलम के सिपाहियों की खेल और अन्य सकारात्मक गतिविधियों में भागीदारी स्वच्छ समाज के विकास के साथ पत्रकारों के खुद के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे हर आयोजन में वे पत्रकारों के साथ हैं। पत्रकारों के साथ श्री गुप्ता ने भी बैडमिंटन कोर्ट में हाथ आजमाएं। इस दौरान पहुंचे विधायक सरयू राय ने कि प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रहरियों को एकजुट कर न सिर्फ उनके शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना रहा है बल्कि व्यस्त दिनचर्या में मनोरंजन का पल जोड़ बेहतर सामाजिक माहौल भी तैयार कर रहा है।
आयोजन में टाटा स्टील के पूर्व कार्पोरेट कम्युनिकेशन चीफ प्रभात कुमार,बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिनेश साहू.प्रेस क्लब के सरंक्षक ब्रजभुषण सिंह, जयप्रकाश राय मौजूद थे। प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह पुतुल ने अतिथियों को मोमेंटों देकर सम्मानित किया जबकि महासचिव अंजनी कुमार पांडेय ने अतिथियों की आगवानी की। सोमवार को टूर्नामेंट का समापन होगा जिसमें मेंस सिंगल व डबल्स के सेमीफाइनल व फाइनल तथा सीनियर्स के फाइनल व महिलाओं के फाइनल मैच खेले जाएंगे।