जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने आज जमशेदपुर प्रखंड के लुवाबासा पंचायत के केसीकुदर गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना और ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. उक्त गांव में सड़क निर्माण, विद्युत संबंधित समस्याएं और चापाकल की समस्या विधायक के समक्ष ग्रामीणों ने रखी. मौके पर विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली के खंभे लगाने का निर्देश दिया, सड़क का काम शुरू करवाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया और अन्य समस्याओं का भी मौके पर ही समाधान किया. मौके पर ही समस्याओं का समाधान होता देख ग्रामीण खुश हो गए और विधायक का आभार प्रकट किया.विधायक ने कहा कि हमारी सरकार विकास पर विश्वास रखती है। आज ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है..पिछली सरकार ने ग्रामीण लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया लेकिन हेमंत सरकार में ग्रामीणों की सभी समस्याओं का समाधान हो रहा है.मौके पर रजत प्रसाद,संजय महतो, कृष्णा महतो, हिरा लाल, तिलोचंद, बैंकराज, मंगल, विक्रम, सोनू,सूरज,लखि, बाबू राम, राणा, संतु, जुरू आदि स्थानीय ग्रामीण और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल