Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विजयादशमी उत्सव में शामिल हुए विधायक मंगल कालिंदी कहा मां दुर्गा का नवरात्र लोगों के लिए भक्ति एवं उल्लास लेकर आया था

जमशेदपुर : विजयदशमी के शुभ अवसर पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने विधानसभा क्षेत्र के हळूदबनी, नामोटोला श्री श्री दुर्गा पूजा पंडाल, परसुडीह दुर्गा बाड़ी , परसुडीह विद्यासागर पल्ली, घोड़ाबांधा कमपुटा आदि पूजा पंडालो में पहुंच कर नम आंखों से दर्शन किए और क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।माता की विदाई के दिन सभी लोगों की आंखे नम थीं. विसर्जन जुलूस की शोभा यात्रा में भी विधायक शामिल हुए. इस मौके पर विधायक ने कहा की नौ दिनों तक जगत का कल्याण करनेवाली मां दुर्गा के आह्वान का यह त्योहार हर वर्ष की भांति लोगों के लिए भक्ति एवं उल्लास लेकर आया था. मौके पर सेवा ही लक्ष्य संस्था के संस्थापक मानिक मल्लिक, मुनमुन चक्रवर्ती, तरुण पाल, शिबू ओझा,विनीत, विक्रम आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे..

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!