बहरागोड़ा : मंत्री हफिजुल से मिले विधायक समीर महंती क्षेत्र के पर्यटन स्थलों के विकास पर की चर्चा

बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने रांची स्थित मंत्री हफ़िजूल हसन के आवास पर जाकर गुरुवार को मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने क्षेत्र के विकास से सम्बंधित विषयों पर चर्चा की. बहरागोड़ा प्रखण्ड के ज्योति पहाड़ी, चाकुलिया प्रखण्ड के गोटाशिला  एवं तुलशीबनी आश्रम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु आवेदन दिया. साथ ही बहरागोड़ा एवं चाकुलिया में स्थित आवश्यक अल्पसंख्यक समुदायों के कब्रिस्तान घेराबंदी तथा सौंदर्यीकरण करने की मांग रखी. इस दौरान मंत्री हफ़िजूल हसन द्वारा आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द इन कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा. इस मौके पर गौतम दास एवं राजेश नमाता उपस्थित थे.

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!