सामाजिक संस्था नमन की एक बैठक राजेश सिंह के बालीगुमा स्थित आवास पर संपन्न हुई . इस बैठक में उपस्थित नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की 23 मार्च को तिरंगा यात्रा की शुरुआत जमशेदपुर के एग्रिको मैदान से निकलेगी और पूरे नगर का भ्रमण करेगी . काले ने बताया की देश के शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा आयोजित की जाती है साथ ही इसका एक उद्देश्य सामाज के युवाओं को एक दिशा देकर उन्हें सही रास्ते की ओर चलने के लिए प्रेरित करना भी है .
बैठक की अध्यक्षता नीरज सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन कमलेश तिवारी द्वारा किया गया .
इस बैठक में सूर्यभान सिंह , बिनोद सिंह , काशी प्रसाद ,मनीष चौबे , गुड्डू तिवारी ,अनिल , अमित दिलीप , धर्मेन्द्र ,शुभम संतोष , रोहन आदि उपस्थित थे .