जमशेदपुर : उपायुक्त से मिले भारत स्काउट एंड गाइड के पदाधिकारी स्कार्फ पहनाकर किया सम्मानित

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड पूर्वी सिंहभूम के सौजन्य से जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार,  जिला सचिव चंद्रमणि मोदी और गाइड कैप्टन एवं जिला प्रतिनिधि गाइड रीति झा के नेतृत्व में  एक प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम मंजूनाथ भजंत्री से शिष्टाचार मुलाकात कर पुष्पगुच्छ देते हुए  अंतरराष्ट्रीय स्काउट दिवस के उपलक्ष्य  में उपायुक्त को स्कार्फ पहनाकर अभिनंदन किया साथ ही भारत स्काउट और गाइड पूर्वी सिंहभूम जिला संगठन के द्वारा आयोजित होने वाले  विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों से अवगत कराया।  विदित हो उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जिला स्काउट गाइड के मुख्य संरक्षक होते हैं इस बाबत उन्हें संस्था की ओर से प्रतिनिधि मंडल के द्वारा प्रार्थना पत्र भी दिया गया एवं प्रतिनिधि मंडल के द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!