बरसोल थाना अंतर्गत माटीहाना चाकुलिया मुख्य सड़क पर भूतिया पंचायत भवन के बगल में शनिवार की दोपहर साईकिल के पीछे पिकअप वैन की टक्कर से अनियंत्रित होकर बाइक पर सवार पिता व पुत्र गिर गए तथा पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक पाथरा निवासी कानू मुर्मु अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ मटिहाना बैंक बेटे के लिए साइकिल खरीदने के लिए पैसा उठाने जा रहा था. उसी दौरान भूतिया पंचायत के समीप उक्त घटना घटी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल के पीछे बैठा बालक करीब 10 फुट दूर जाकर गिर गया. इस दौरान सिर पर गंभीर चोट लगने के दौरान मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर भीड़ इकट्ठा हो गई . पिकअप भेन ( डब्ल्यूबी 35 सी 9203) के पश्चिम बंगाल के रोड चंद्रकना निवासी चालक संजीब दास व खालसी कृष्णा पातर को भीड़ द्वारा मारपीट कर दिया गया.
इधर सूचना पाकर इंस्पेक्टर तरुण कुमार बरसोल व बहरागोड़ा थाना प्रभारी रामदयाल उरांव व संतन तिवारी, समाजसेबी राहुल षड़ंगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उत्तेजित भीड़ में से पिकअप भेन के चालक को उठाकर अपने गाड़ी में बिठाया. घायल साइकिल चालक कानू मुर्मू को बहरागोड़ा सीएससी में भर्ती कराया गया. इधर मृतक बादल मुर्मु को बहरागोड़ा हॉस्पिटल में रख दिया गया है. बताया गया कि रविवार को पोस्टमार्टम होगा. बताया गया कि मृतक लड़का मानुषमुड़िया मध्य विद्यालय में कक्षा 7 में पढ़ाई करता था. मृतक के पिता मजदूरी करके अपने घर परिवार संभालते हैं. साथ ही बताया कि मृतक का 6 भाई बहन है. इधर दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग का कहना है कि 10 चक्का ट्रक तथा ट्रेलर को ऊक्त सड़क से बिल्कुल बंद किया जाए. हम लोग कई बार इस मामले को लेकर जमशेदपुर के डीसी तथा कई उच्च पदाधिकारी को ज्ञापन दिए है लेकिन फिर भी कोई सुलह नहीं हुआ है. जिस जगह घटना हुआ उसी जगह पिछले कई महीनों पहले भी लोग दुर्घटना के शिकार हुए थे इसमें कई लोगों की जान चली गई है.