Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गोईलकेरा थाना क्षेत्र मे बालू माफियाओं का बोलबाला, NGT की रोक के बावजूद प्रतिदिन पुलिस के नाक के नीचे जारी है बालू की तस्करी

Chaibasa :- लगातार मिडिया मे बालू की तस्करी एवं अवैध खनन की खबर प्रकाशित होने के चलते, राज्य के मुख्य सचिव के आदेश के बाद झारखण्ड CID, इस मामले को आर्थिक अपराध की श्रेणी मे रखते हुए जाँच मे जुट गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों पूर्व राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों से बालू खनन होने वाले हॉट स्पॉट की जानकारी मांगी गई थी, एवं विगत दो दिन पहले ही इसपर रोक लगाने की दिशा मे एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई, वहीं पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र मे बालू माफियाओं के हौसले पूरी तरह बुलंद हैँ, इस क्षेत्र मे पड़ने वाले नदी के मराशरम एवं गिलिंगगुटू घाट मे धड्डले बालू का अवैध खनन जारी हैँ, जहाँ दिन के उजाले मे बालू खनन कर ट्रेक्टर मे लादते हुए देखा जा सकता है, मिली जानकारी के अनुसार बड़े ही आराम से बालू माफिया अपने कारनामों को अंजाम मे जुटे हैँ, एवं चक्रधरपुर तक बालू आपूर्ति कर मोटी कमाई कर रहे हैँ, बहरहाल वर्तमान मे NGT के दिशा निर्देशों के तहत बालू खनन पर पूरी तरह से रोक है,बवजूद इसके जिस प्रकार से पुलिस के नाक के नीचे बालू का तस्करी  हो रहा है, इससे पुलिस पर ही कई सवाल हो रहे हैँ !

बालू खनन करते हुए तशकर

पूछने पर गोईलकेरा थाना प्रभारी ने कहा दिखवा लेते हैँ
गोईलकेरा थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले उक्त घाटों मे विगत कई दिनों से बालू का अवैध खनन धड्डले से जारी है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि बालू तस्करी के इस प्रकरण से थाना प्रभारी पूरी तरह से अनिभिज्ञ नजर आए, हालांकि उन्हें इस संबंध मे जानकारी दिए जाने के बाद, सिर्फ इतना कहा – दिखवा लेते हैँ !

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!