बहरागोड़ा के माटीहाना में साव कोचिंग क्लासेस ने मनाया योग दिवस बच्चों ने किया योगभ्यास

बहरागोड़ा प्रखण्ड के माटिहाना पंचायत स्थित कुटुशोल गाँव के साव कोचिंग क्लासेस में बुधवार को योगा दिवस मनाया गया. इस दौरान गाँव के छोटे छोटे बच्चे ने योगाभ्यास किया. गर्मियों के कारण सरकारी स्कूल बंद है. इस लिए सभी बच्चों घर में योग दिवस मनाया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ योग प्रार्थना से की गई. प्राचार्या निकिता साव ने सभी बच्चों को योग दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग का मुख्य उद्देश्य है- आत्मा एवं परमात्मा का एकाकार करना. योग कर इंसान स्वस्थ शरीर ही नहीं, स्वस्थ मन का भी निर्माण कर सकता है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के पहल की भी सराहना की. इस अवसर पर सभी भैया बहन को नियमित रूप से योग करने की अपील करते हुए निरोग रहने का संदेश दिया गया. इस मौके पर श्याम चरण हांसदा, सुलेखा हांसदा, शिरेल हांसदा आदि उपस्थित थें.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!